मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने सीबीआई से आग्रह किया है कि वह डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल वाधवान और धीरज वाधवान को अपनी हिरासत में ले। इन पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने और परिवार व दोस्तों के साथ महाबलेश्वर की यात्रा करने का आरोप है।
गृह मंत्री ने बताया कि वाधवान परिवार का क्वॉरन्टीन आज खत्म हो रहा है। हमने सीबीआई व ईडी से आग्रह किया है कि वह कपिल व धीरत को अपनी हिरासत में लें। जब तक इनकी हिरासत सीबीआई या ईडी द्वारा नहीं ली जाती है तबतक दोनों राज्य पुलिस की हिरासत में रहेंगे।
देशमुख ने बताया कि वाधवान बंधु 21 अन्य लोगों के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन कर महाबलेश्वर पहुंचे थे, जहां सतारा जिला प्रशासन ने उन्हें क्वॉरन्टीन कर दिया था। देशमुख ने कहा कि बुधवार दोपहर 2 बजे वाधवान का क्वॉरन्टीन खत्म हो रहा है इसलिए उन्होंने सीबीआई से उन्हें अपनी हिरासत में लेने का आग्रह किया है।
दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर 46 वर्षीय कपिल वाधवान को इस साल 27 जनवरी को ईडी द्वारा गैंगस्टर इकबाल के साथ संदिग्ध सौदेबाजरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 21 फरवरी को उन्हें जमानत मिली थी।