लोकसभा चुनावन 2024 के लिए 4 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अब कुल 3 चरण के मतदान बाकी हैं जिसके बाद 4 जून को परिणाम आएगा। आगामी चरणों की वोटिंग के मद्देनजर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मुंबई में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट में बदलाव किए हैं। अगर आप किसी काम से शाम को बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो ट्रैफिक एडवायजरी को जरूर पढ़ कर निकलें।
जानें पीएम के रोड शो के बारे में खास बातें
पीएम मोदी के रोड शो को ध्यान में रखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक के लिए कई रूटों में बदलाव किए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी का ये रोड शो मुंबई उत्तर पूर्व में क्षेत्र में होगा जो कि करीब तीन किलोमीटर लंबा चलेगा।जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का रोड शो शाम 6.45 बजे घाटकोपर पूर्व से शुरू होगा और 7.45 बजे घाटकोपर पश्चिम पर समाप्त होगा।
ये रास्ते रहेंगे बंद
- मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एलबीएस गांधी नगर जंक्शन से नौपाड़ा जंक्शन तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- माहुलघाटकोपर रोड पर मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक की सड़क बंद रहेगी।
- घाटकोपर जंक्शन से साकीनाका जंक्शन के बीच एजीएल रोड पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- हीरानंदानी कैलास से गुलाटी पेट्रोल पंप जंक्शन की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- सर्वोदय जंक्शन की ओर गोलीबार मैदान और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन (डब्ल्यू) की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
ये होंगे वैकल्पिक मार्ग
- ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे
- वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे
- अंधेरी-कुर्ला रोड
- साकी विहार रोड
- एमआईडीसी सेंट्रल रोड
- सांताक्रूज़ चेंबूर लिंक रोड
- सियोन बांद्र लिंक रोड
- जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
PoK को लेकर राहुल और ममता पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा- आपको डरना है तो डरें