महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों कई बदलाव नजर आए, साथ ही कई नेताओं की अपनी पार्टी से नाराजगी भी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थामा तो कुछ अभी भी कांग्रेस को आंख दिखा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने अपने नेता वर्षा गायकवाड़ पर लगाम कस दिया है, जिसके बाद से उनके तेवर नरम पड़ गए हैं। बता दें कि वर्षा गायकवाड़ मुंबई सीट से लड़ना चाहती थीं, पर एमवीए के तहत ये सीट शिवसेना(UBT) के हिस्से में चली गई।
करेंगी शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार का प्रचार
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान के आदेश के बाद वर्षा गायकवाड़ के तेवर नरम हुए हैं। वे दक्षिण मध्य मुंबई सीट से शिवसेना(UBT) के उम्मीदवार अनिल देसाई का प्रचार करने के लिए राजी हो गईं है। इससे पहले वर्षा गायकवाड़ अपनी जिद पर अड़ी हुई थीं कि ये सीट उन्हें मिलनी चाहिए थी, पर कांग्रेस हाईकमान के आदेश के बाद वो अब मुंबई कांग्रेस अब शिवसेना(UBT) के प्रचार में शामिल होंगी। इसका उन्होंने ऐलान भी किया है।
'राहुल शेवाले की सारी जानकारी मेरे पास'
इधर कांग्रेस के सपोर्ट के ऐलान पर शिवसेना(UBT) उम्मीदवार अनिल देसाई ने खुशी जताई है। शिवसेना(UBT) उम्मीदवार अनिल देसाई ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं ने तय किया की ये सीट शिवसेना(UBT) को मिलेगी और अब कांग्रेस ने भी इस बात को कबूल कर लिया है, ये बहुत अच्छी बात है। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। नेताओं के दिल मिल गए है तो जमीन पर कार्यकर्ताओं के भी दिल मिल जाएंगे। एकदूसरे के वोट ट्रांसफर होंगे। इसके अलावा उन्होंने महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले को लेकर कहा कि मेरे खिलाफ जो चुनाव लड़ रहें है, राहुल शेवाले को टिकट हमने ही दिया था, उनकी सारी जानकारी मेरे पास है।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए महायुति ने बनाई मंत्रियों की विशेष कमेटी, जानें किन-किन को मिली जगह
महाराष्ट्र: MVA को लग सकता है करारा झटका, इस पूर्व सीएम का पोता छोड़ सकता है साथ!