A
Hindi News महाराष्ट्र Lok Sabha Elections 2024: अबू आजमी ने PM मोदी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना, बोल दी ये बड़ी बात

Lok Sabha Elections 2024: अबू आजमी ने PM मोदी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना, बोल दी ये बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में वोटों को ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है जो कि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में भी मुसलमानों के साथ अन्याय ही हुआ।

PM Elections 2024, Elections 2024 Congress, Abu Azmi- India TV Hindi Image Source : FILE समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी।

मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि उसकी सरकार में मुसलमानों के साथ अन्याय ही हुआ है। मोदी के हालिया बयान कि ‘कांग्रेस सबकी संपत्ति इकट्ठा करके उन लोगों को बांटेगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं’, ने देश की सियासत में खलबली मचा दी है। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में ‘मुसलमानों’ और ‘घुसपैठियों’ का भी नाम लिया था। अबू आजमी ने प्रधानमंत्री के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर दोनों को लड़ाना अच्छी बात नहीं है।

‘कांग्रेस सरकार में भी मुसलमानों को कुछ नहीं मिला’

अबू आजमी ने प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देश में हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बनाकर हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाना अच्छी बात नहीं है। यह वोटों की ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है ऐसा नहीं होना चाहिए। देश में गंगा-जमुनी तहज़ीब क़ायम रहनी चाहिए। मुसलमानों को आज़ादी के बाद कुछ नहीं मिला। जो 35 फीसदी रिजर्वेशन साइमन कमीशन ने दिया था, वह भी जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने रद्द कर दिया। कांग्रेस सरकार में भी मुसलमानों के साथ अन्याय ही हुआ, उन्हें  कुछ नहीं मिला।

अजित पवार की NCP को जॉइन करेंगे अबू आजमी?

अबू आजमी ने अजित पवार की NCP को जॉइन करने की अटकलों पर कहा कि यह ज़रूर है कि मैंने प्रफुल्ल पटेल से मुलाक़ात की थी लेकिन हम दोस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस भी मेरे मित्र हैं, सीएम शिंदे भी मेरे मित्र हैं। हम मिलते रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं समाजवादी पार्टी छोड़ दूंगा। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी का पौधा मैंने लगाया है, उसे बड़ा किया है, मैं उसे छोड़कर नहीं जाऊंगा। राजनीति में कुछ भी हो सकता है लेकिन मैं अभी समाजवादी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।’

रईस शेख के साथ विवाद पर भी बोले सपा नेता

अबू आजमी ने सपा विधायक रईस शेख के साथ विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख़ के साथ विवाद ख़त्म हो गया है। उनका यह कहना था कि मुझे अन्य चुनाव क्षेत्र की भी ज़िम्मेदारी दी जाए। उनके कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारेबाज़ी कर रहे थे न कि समाजवादी पार्टी के नाम पर, सिर्फ़ इसलिए विवाद हुआ था।’