आज महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है। आज देर रात महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में प्रदेश कांग्रेस बाल-बाल बचे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीती रात नाना पटोले चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे कि बगल में चल रहे ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी है। वहीं, कांग्रेस ने इस हादसे को बीजेपी की साजिश बताते हुए गंभीर आरोप लगा दिया है।
भंडारा जिले में हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले अपनी कार से बीती रात को लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी भंडारा जिले के कारदा गांव के पास हाइवे पर चल रही थी कि बगल में चल रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद जैसे-तैसे नाना पटोले के ड्राइवर ने गाड़ी को रोका। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।
Image Source : INDIA TVमहाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी हुई हादसे का शिकार
बीजेपी पर लगे आरोप
इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अतुल लोंढे ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक्सीडेंट बीजेपी ने करवाए हैं। वहीं, नाना पटोले की शिकायत पर पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:
दिलचस्प है बारामती की जंग, ननद-भाभी की लड़ाई अब सड़कों पर आई, जानिए सुप्रिया सुले ने क्या कहा?