मुंबई: महाराष्ट्र कोरोना वायरस के बेकाबू होते रफ्तार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में पाबंदियां बढ़ा दी हैं। मंगलवार को राज्य को संबोधित करते हुए CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि जरूरी काम के अलावा महाराष्ट्र में सबकुछ बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 'ब्रेक द चेन' अभियान शुरू होगा। बुधवार रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू हो जाएगी। फिर जनता कर्फ्यू जैसा लगेगा।
जानें क्या बंद, क्या रहेगा खुला - 14 अप्रैल रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू होगी यानी एक जगह पर 4 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक
- राज्य में 15 दिनों तक संचार पर प्रतिबंध
- जरूरी काम न हो तो घर से न निकलें
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी नहीं यानी लोकल, बसें समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी साधन खुले रहेंगे
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए खुला रखा जाएगा
- अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक रहेगी
- ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी नहीं है लेकिन सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए खुली रहेंगी
- बैंक खुले रहेंगे, ई-कॉमर्स सेवाएं, मीडिया, पत्रकारों को इजाजत
- पेट्रोल पंप खुले रहेंगे
- कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोग उसमें काम करने वाले लोगों के लिए साइट के पास ही व्यवस्था करें
- रेस्टोरेंट और होटल में बैठकर खाना नहीं खा पाएंगे, घर ले जा सकेंगे
इस दौरान CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी भी हमें नहीं पता कि हम कोरोना के पीक पर पहुंचे हैं या नहीं, नए मरीजों की संख्या कब तक बढ़ेगी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार आपकी मदद से कोरोना पर नियंत्रण करके दिखाया था लेकिन इस बार की स्थिति अलग है। इस बार कोरोना के मरीज बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ा है। कोरोना की संख्या जिस तरह बढ़ रही है वो भयावह है।
ये भी पढ़ें