औरंगाबाद: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के बीच, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार की देर रात शादी की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए दो परिवारों के सदस्यों समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि संजयनगर और मुकुंदवाड़ी क्षेत्रों के निकट रात लगभग 11 बजे यह जश्न मनाया गया। जिले में ये दोनों क्षेत्र, वायरस की दृष्टि से ‘हॉटस्पॉट’ हैं। पुंडलिक नगर पुलिस थाने के प्रभारी घनश्याम सोनवणे ने कहा, ‘‘हमने आईपीसी की धाराओं और महामारी रोग अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है। सभी 12 लोगों को चेतावनी दी गई और रिहा कर दिया गया।’’