महाराष्ट्र के लातूर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक मानसिक रोगी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। उसने राह चलते लोगों पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। घटना लातूर जिले के बोरफल का है। इस हमले में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। शख्स की इस हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना का वीडियो सामने आया है।
हिरासत में लेकर थाने में बंद किया गया
मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति राह चलते लोगों पर धारदार हथियार से लगातार हमला कर रहा था। बड़ी मुश्किल से औसा पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने शख्स को थाने ले जाकर बंद कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अचानक सड़क पर जा रहे लोगों पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने उसे हमला करने से रोका और पकड़ने की कोशिश की, तो वह इधर-उधर भागने लगा। लोग उसके पीछे भागने लगे तो वह हाईवे पर पहुंच गया। वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा, तब जाकर उसके हमले का सिलसिला रुका। अब उसे औसा पुलिस थाना लाकर बंद कर दिया गया है। आगे की जांच औसा पुलिस कर रही है।
- आसिफ पटेल की रिपोर्ट