महाराष्ट्र के लातूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है। घटना लातूर के एक बस डिपो की है, जहां एक महिला बस कंडक्टर और पैसेंजर के बीच बहस के बाद जमकर मारपीट हो रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों महिलाओं के बीच ये मारपीट किस कारण से हुई है इसकी जानकरी नहीं है।
महिला कंडक्टर को जड़े थप्पड़
वीडियो सामने आने के बाद लातूर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना लातूर शहर के सिटी बस स्टैंड की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कंडक्टर से महिला यात्री की बहस होने के बाद वह आग बबूला हो गई है। इसके बाद महिला कंडक्टर पर महिला पैसेंजर थप्पड़ बरसाना शुरू कर देती है। इस पर महिला कंडक्टर पूछती है, मार क्यों रही हो।
दूसरे यात्री ने मामले को कराया शांत
इतना ही नहीं, जब महिला कंडक्टर थप्पड़ का जवाब देने के लिए महिला यात्री के करीब गई, तो मामले को शांत करने के लिए उनके बीच में एक शख्स आ जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच के झगड़े को दूसरे यात्री ने शांत कराया। वहीं, इस घटना को लेकर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
- आसिफ पटेल की रिपोर्ट