महाराष्ट्र की कुदाल विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग खत्म हो गई है। सुबह से ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर स्थिति साफ हो गई थी। इस सीट से शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार नीतीश राणे ने जीत हासिल की है। नीतीश राणे ने 8176 वोटों के अंतर से शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी नाइक वैभव विजय को हराया है।
कुडाल विधानसभा सीट सिंधुदुर्ग जिले में आती है। इस बार यहां लड़ाई शिवसेना (शिंदे गुट) vs शिवसेना (यूबीटी) थी। कुदाल सीट पर इस बार 20 नवंबर को मतदान हुआ। बता दें कि अभी इस सीट पर शिवसेना का कब्जा रहा है। पर इस बार शिवसेना दो गुटों में बंटी हुई है ऐसे में इस सीट पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है। पिछले 2019 के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार नाइक वैभव विजय विजयी रहे थे।
इनके बीच है कड़ा मुकाबला
इस बार नाइक वैभव विजय शिवसेना (यूबीटी) के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना से नितेश राणे मैदान में हैं। पिछले 2 विधानसभा चुनाव नाइक वैभव विजय इस सीट से विजयी रहे हैं। वहीं, इस बार शिवसेना के दो धड़े में बंटने से यह चुनाव दिलचस्प बना हुआ है।
पिछले चुनाव में क्या थे परिणाम?
कुडाल सीट पर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवेसना के नाइक वैभव विजय ने 14,349 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 50.90% वोट शेयर के साथ कुल 69,168 वोट मिले थे। उन्होंने इंडिपेडेंट उम्मीदवार रंजीत दत्तात्रेय देसाई को हराया था। रंजीत को कुल 54,819 वोट (40.34%) हासिल हउए थे। वहीं, साल 2014 के विधानसभा में भी नाइक वैभव विजय ने इस सीट से फतह हासिल की थी। इस विधानसभा चुनाव में नाइक वैभव विजय को 50.03% वोट शेयर के साथ 70,582 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नारायण तातू राणे को कुल 60,206 वोट (42.68%) मिले थे। नाइक वैभव विजय ने नारायण तातू राणे को 10,376 वोटों के मार्जिन से हराया था।