A
Hindi News महाराष्ट्र Kudal Election Results: कुदाल विधानसभा सीट पर शिवसेना के नीतीश राणे को मिली जीत, 8176 वोटों से नाइक वैभव को हराया

Kudal Election Results: कुदाल विधानसभा सीट पर शिवसेना के नीतीश राणे को मिली जीत, 8176 वोटों से नाइक वैभव को हराया

कुदाल विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प था क्योंकि यहां शिवसेना के ही दो गुट आपस में भीड़ रहे हैं इसे ऐसे कह सकते हैं कि इस सीट पर शिवसेना बनाम शिवसेना मुकाबला हुआ।

Kudal Election Results Live- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Kudal Election Results Live

महाराष्ट्र की कुदाल विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग खत्म हो गई है। सुबह से ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर स्थिति साफ हो गई थी। इस सीट से शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार नीतीश राणे ने जीत हासिल की है। नीतीश राणे ने 8176 वोटों के अंतर से शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी नाइक वैभव विजय को हराया है।

कुडाल विधानसभा सीट सिंधुदुर्ग जिले में आती है। इस बार यहां लड़ाई शिवसेना (शिंदे गुट) vs शिवसेना (यूबीटी) थी। कुदाल सीट पर इस बार 20 नवंबर को मतदान हुआ। बता दें कि अभी इस सीट पर शिवसेना का कब्जा रहा है। पर इस बार शिवसेना दो गुटों में बंटी हुई है ऐसे में इस सीट पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है। पिछले 2019 के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार नाइक वैभव विजय विजयी रहे थे। 

इनके बीच है कड़ा मुकाबला

इस बार नाइक वैभव विजय शिवसेना (यूबीटी) के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना से नितेश राणे मैदान में हैं। पिछले 2 विधानसभा चुनाव नाइक वैभव विजय इस सीट से विजयी रहे हैं। वहीं, इस बार शिवसेना के दो धड़े में बंटने से यह चुनाव दिलचस्प बना हुआ है।

पिछले चुनाव में क्या थे परिणाम?

कुडाल सीट पर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवेसना के नाइक वैभव विजय ने 14,349 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 50.90% वोट शेयर के साथ कुल 69,168 वोट मिले थे। उन्होंने इंडिपेडेंट उम्मीदवार रंजीत दत्तात्रेय देसाई को हराया था। रंजीत को कुल 54,819 वोट (40.34%) हासिल हउए थे। वहीं, साल 2014 के विधानसभा में भी नाइक वैभव विजय ने इस सीट से फतह हासिल की थी। इस विधानसभा चुनाव में नाइक वैभव विजय को 50.03% वोट शेयर के साथ 70,582 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नारायण तातू राणे को कुल 60,206 वोट (42.68%) मिले थे। नाइक वैभव विजय ने नारायण तातू राणे को 10,376 वोटों के मार्जिन से हराया था।