A
Hindi News महाराष्ट्र भांजी ने भागकर शादी की तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, मेहमानों में मची खलबली

भांजी ने भागकर शादी की तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, मेहमानों में मची खलबली

भांजी के भागकर शादी करने से नाराज मामा ने रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया, जिससे मेहमानों के बीच खलबली मच गई। इस घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

Kolhapur- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नाराज मामा ने रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने भागकर शादी कर ली तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया। जैसे ही इस बात का पता मेहमानों को लगा तो खलबली मच गई।

क्या है पूरा मामला?

भांजी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर लव मैरिज की थी। इस बात से गुस्साए मामा ने भांजी की शादी के रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया। मामा ने खाना बनाने वालों के सामने ही खाने में जहर मिलाया। खाना बनाने वाले ने मामा को रोकने की कोशिश भी की लेकिन मामा ने उसके साथ हाथापाई की और जहर की बोतल खाने के बर्तनों में मिलाकर फरार हो गया।

ये अजीब घटना कोल्हापुर जिले के उत्रे नामक देहात में घटी है, जिससे शादी की दावत में आए मेहमानों में खलबली मच गई। मामा की पहचान महेश जोतीराम पाटिल के रूप में हुई है। बता दें कि लड़की ने घरवालों और मामा की मर्जी के खिलाफ जाकर घर से भागकर गांव के ही एक लड़के के साथ लव मैरिज की थी।

कैसे हुई घटना?

दरअसल शादी के बाद लड़के के मां-पिता ने इस शादी को मंजूरी देते हुए स्वागत समारोह का आयोजन किया था और अपने रिश्तेदारों को दावत दी थी। आज सुबह से दावत पर आए रिश्तेदार वर-वधू को आशीर्वाद देने में लगे हुए थे, उधर शादी के मंडप के बाहर खाने के व्यंजन बनाने का काम जारी था।

इसी बीच लड़की के मामा महेश पाटिल ने रसोइए के साथ हाथापाई की और खाने में जहर मिला दिया। रसोइयों के सामने खाने में जहर मिलाने से दुर्घटना तो टल गई लेकिन मेहमानों के बीच खलबली मच गई। अब इस घटना को लेकर तहसील पन्हाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। फरार मामा की तलाश में पुलिस ने दस्ते भेजे हैं और इस घटना की चर्चा कोल्हापुर जिले में हो रही है। (कोल्हापुर से समीर मुजावर की रिपोर्ट)