A
Hindi News महाराष्ट्र जलना में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत, 2 घायल

जलना में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत, 2 घायल

महाराष्ट्र के जलना जिले में एक खड़े ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

जलना में भीषण हादसा- India TV Hindi जलना में भीषण हादसा

महाराष्ट्र के जलना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

सोलापुर में हादसा, 4 की मौत-7 घायल

देशभर के लोग नए साल के जश्न में डूबे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र से सड़क हादसे की खबरें आ रही हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर आई। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग तीर्थ यात्रा पर निकले थे और सभी एक ही परिवार से थे।

यह हादसा अक्कलकोट तालुका में हुआ है। इस हादसे में मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, अक्कलकोट में दर्शन के लिए गंगापुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु नांदेड़ जिले के रहने वाले थे। अक्कलकोट पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अक्कलकोट पब्लिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच टक्कर में 2 की मौत

एक अन्य खबर में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से टेम्पो सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि रविवार शाम परसोला गांव के पास हरदोई-कन्नौज मार्ग के शाहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना में टेम्पो सवार अफसर (40) और रामबक्स (33) की मौत हो गई। हादसे में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें-

किसानों को नए साल के पहले दिन ही मिला तोहफा, एकमुश्त विशेष पैकेज को कैबिनेट ने मंजूरी दी

बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी शेख हसीना की पार्टी? जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा