A
Hindi News महाराष्ट्र महायुति सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान 12 लाख का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस

महायुति सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान 12 लाख का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 12 लाख रुपये तक के सामान चोरी हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शपथ ग्रहण के दौरान 12 लाख के सामान चोरी।- India TV Hindi Image Source : DEV_FADNAVIS(X) शपथ ग्रहण के दौरान 12 लाख के सामान चोरी।

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं। एक चरण में 20 नवंबर को हुए मतदान की गणना 23 नवंबर को संपन्न हुई। मतगणना में महायुति को सरकार बनाने का जनादेश मिला। इसके बाद दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में पांच दिसंबर को महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जहां देवेंद्र फणडवीस ने सीएम पद की तो वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। हालांकि इस दौरान चोरों की भी चांदी रही। दरअसल, इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुल मिलाकर 12 लाख रुपये के सामान चोरी हो गए। 

12 लाख रुपये के सामान चोरी

दरअसल, आजाद मैदान थाने के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया, “सोने की चेन, फोन और पर्स चुराने वाले चोरों ने गेट नंबर दो से कार्यक्रम से बाहर निकलने वाले लोगों का फायदा उठाया। पुलिस थाने और अपराध शाखा के कर्मचारी आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं।" उन्होंने आगे बताया, "समारोह के दौरान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।”

पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता थे शामिल

बता दें कि दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हुए भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा उद्योग, सिनेमा और राजनीति जगत की शीर्ष हस्तियां मौजूद थीं। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके बावजूद 12 लाख के सामान चोरी होने के मामले सामने आए हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

डॉक्टर ने युवती और उसके पिता के साथ की मारपीट, पर्चा बनवाने को लेकर हुआ विवाद

अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा में कलह, सांसद अवधेश प्रसाद से नाराज सूरज चौधरी ने 500 साथियों के साथ छोड़ी पार्टी