A
Hindi News महाराष्ट्र 'सपा के 8 विधायक बनेंगे तो हम सेंटर में रहेंगे, मेरा सपना है होम मिनिस्टर बनने का', इंडिया टीवी चुनाव मंच में बोले अबू आजमी

'सपा के 8 विधायक बनेंगे तो हम सेंटर में रहेंगे, मेरा सपना है होम मिनिस्टर बनने का', इंडिया टीवी चुनाव मंच में बोले अबू आजमी

इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में सपा नेता अबू आजमी शामिल हुए। महाविकास अघाड़ी (MVA) में सपा की नाराजगी के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि राहुल-अखिलेश के बीच बहुत ज्यादा प्यार है। कांग्रेस हमें साथ लेगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है।

अबू आजमी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अबू आजमी

India TV Chunav Manch: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच इंडिया टीवी लेकर आया है चुनावों का सबसे बड़ा शो- चुनाव मंच। इस मंच पर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी सवालों का जवाब दे रहे हैं। अबू आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में हम 12 सीटें मांग रहे थे, लेकिन कम पर भी लड़ने को तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सपा के 8 विधायक बनेंगे तो हम सेंटर में रहेंगे। मेरा सपना होम मिनिस्टर बनने का है।

'जो भी मजहब के खिलाफ बोले तो उस पर UAPA लगे'

सपा नेता ने कहा, ''नफरत के आधार पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है। हेट स्पीच करने वालों को प्रमोट किया जा रहा है। जान बूझकर मस्जिद के सामने नारेबाजी होती है। बंटोगे तो कटोगे ये क्या है? ऐसे लोगों को हटाएंगे। भड़काऊ बयान देने पर कार्रवाई होनी चाहिए।'' अबू आजमी ने मांग की है कि जो भी मजहब के खिलाफ बोले तो उस पर UAPA लगाना चाहिए।

'मैं हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं समझता'

मुस्लिम वोट के नाम पर वोटर्स को ब्लैकमेल करने के आरोप पर अबू आजमी ने कहा, ''मैं हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं समझता। मैंने कभी हिंदू मुस्लिम की सियासत नहीं की। मैं दुनिया में किसी से नहीं डरता।''

'राहुल-अखिलेश के बीच बहुत ज्यादा प्यार है'

महाविकास अघाड़ी (MVA) में सपा की नाराजगी के सवाल पर अबू आजमी ने कहा, ''राहुल-अखिलेश के बीच बहुत ज्यादा प्यार है। कांग्रेस हमें साथ लेगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है। अखिलेश यादव देश के बहुत बड़े शुभचिंतक है। वब देश में गंगा जमुनी तहजीब चाहते हैं।''

'बीजेपी जिहाद शब्द पर गलतफहमी फैला रही है'

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान पर अबू आजमी ने कहा, ''जिहाद बहुत ही सम्मानित शब्द है, जिहाद का मतलब बुराई से दूर रहना है। बीजेपी जिहाद शब्द पर गलतफहमी फैला रही है। जिहाद का मतलब लड़ाई झगड़ा या बंदूक चलाना नहीं है।''

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें-

'उद्वव ने राज ठाकरे के साथ किया विश्वासघात, महायुति में अभी भी चल रही गठबंधन की बात'- मनसे नेता बाला नांदगांवकर

'मेरा हर फैसला संविधान के मुताबिक रहा', इंडिया टीवी चुनाव मंच में बोले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर