मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि प्रदेश की ठाकरे सरकार कोरोना संकट को संभाल नहीं सकती, उनके पास क्षमता नहीं है। इस सरकार के पास कोरोना संकट को संभालने की क्षमता नहीं है, सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए राज्यपाल को चाहिए कि वे इस सरकार को चलता करें राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करें।