A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक खिलौने की तरह पलटी, वीडियो हुआ रिकॉर्ड

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक खिलौने की तरह पलटी, वीडियो हुआ रिकॉर्ड

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक बीच सड़क पर खिलौने की तरह पलट गई। इस घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में हो गई है। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

Horrible accident on Mumbai-Pune Expressway high speed truck overturned like a toy video recorded- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं और लाखों लोग घायल होते हैं। साथ ही सड़क दुर्घटना के कारण हर साल करोड़ों रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान भी झेलना पड़ता है। केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के कैंपेन चलाए जाते हैं लेकिन सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक सड़क हादस फिर से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला है। यहां हुआ हादसा चौंकानेवाला है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर ही पलट गई। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है।

एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

घटना मुंबई-पुणे यशवंतराव चव्हाण एक्सप्रेसव की है। यहां हाईवे पर एक शार्प मोड पर मालवाहक ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद आगे जाकर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। यह घटना 17 अगस्त दोपहर करीब 2 बजे की है। यह ट्रक हादसा मुंबई से पुणे जाते वक्त खंडाला बोरघाट में अमृतांजन ब्रिज के नीचे हुआ। गनीमत रहा कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चीटें आई और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे के चलते बोरघाट में कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक रुक गया था, वहीं तेज रफ्तार ट्रक से हुए इस हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। 

कर्नाटक में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के बीदर जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में जनवाड़ा के पास रविवार को एक ऑटोरिक्शा और बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसे में अनीता बाई (45) और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बीदर के होनाकेरी टांडा के निवासियों के रूप में हुई है। जनवाड़ा थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।