A
Hindi News महाराष्ट्र दिवाली की खुशियों को रौंद डाला, पटाखे जला रहे थे लोग और तभी...; खुद देख लें खौफनाक CCTV फुटेज

दिवाली की खुशियों को रौंद डाला, पटाखे जला रहे थे लोग और तभी...; खुद देख लें खौफनाक CCTV फुटेज

महाराष्ट्र के पुणे में एक कार ने एक शख्स को कुचल दिया। दीपावली की रात जब शख्स अपने परिवार के साथ पटाखे जला रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद से कार चालक फरार चल रहा है।

कार सवार ने शख्स को मारी टक्कर।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कार सवार ने शख्स को मारी टक्कर।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से हिट एंड रन की एक मामला सामने आया है। ये घटना दीपावली की रात की बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता कि लोग दीपावली के दिन सड़क किनारे खड़े होकर पटाखे जलाते दिख रहे हैं। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार आती है और पटाखे जला रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मारकर निकल जाती है। कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया और कार सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। 

परिवार के साथ जला रहे थे पटाखे

दरअसल, पूरा मामला दीपावली की रात का है। यहां अपने परिवार के साथ पटाखे जला रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार बिना रुके वहां से फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की पहचान सोहम पटेल के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ रावेत इलाके में स्थित फेलिसिटी नामक सोसायटी के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। 

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार SUV गाड़ी ने सोहम पटेल को कुचल दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का मंजर डरा देने वाला है। वहीं इस हादसे से दिवाली जैसे खुशी के त्योहार के दिन पटेल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं हादसे के करीब 48 घंटे बाद भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं पुलिस के लचर रवैये को लेकर रावेत क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है। रावेत क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर रावेत पुलिस ने कार चालक को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया तो वह सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। (इनपुट- समीर शेख)

यह भी पढ़ें- 

भीम सेना प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'टुकड़े-टुकड़े कर देंगे'; अनमोल बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज

"लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई...", CM एकनाथ शिंदे ने MVA पर साधा निशाना