पुणे: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा वाले बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल ला दिया है। एमएनएस के हनुमान चालीसा का जवाब देने के लिए अब एनसीपी हनुमान मंदिर में इफ्तार पार्टी का आयोजन करेगी। यह आयोजन पुणे के साखली पीर के हनुमान मंदिर में किया जाएगा।
राज ठाकरे की हनुमान चालीसा और अजान वाले विषय पर एनसीपी पहले से ही विरोध जता रही है। कल राज ठाकरे पुणे के खालकर चौक में हनुमान जी की महाआरती करनेवाले हैं। राज ठाकरे के इस कदम का विरोध करते हुए एनसीपी ने भी उसी अंदाज में जवाब देने का फैसला किया है। पुणे एनसीपी की नेता शिवानी मालवदकर ने बताया है कि वे मुस्लिम धर्म के रोजा का सम्मान करते है इसलिए उन्हें रोजा इफ्तारी के लिए हनुमान मंदिर में बुलाया गया है।
Image Source : INDIA TVNCP Poster