A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: दशहरा से शुरू होंगे जिम व फिटनेस सेंटर, स्टीम और सोना बाथ पर अभी रोक

महाराष्ट्र: दशहरा से शुरू होंगे जिम व फिटनेस सेंटर, स्टीम और सोना बाथ पर अभी रोक

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में जिम खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने दशहरा से जिम व व्यायामशालाएं खोलने का फैसला किया है।

gyms to reopen from dussehra । महाराष्ट्र: दशहरा से शुरू होंगे जिम व फिटनेस सेंटर, स्टीम और सोना बाथ- India TV Hindi Image Source : FILE Gyms in Maharashtra to reopen from dussehra । महाराष्ट्र: दशहरा से शुरू होंगे जिम व फिटनेस सेंटर, स्टीम और सोना बाथ पर अभी रोक (Representational Image)

मुबंई. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में जिम खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने दशहरा से जिम व व्यायामशालाएं खोलने का फैसला किया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने ये फैसला जिम, फ़िटनेस सेंटर और व्यायामशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा के बाद लिया गया। हालांकि राज्य सरकर ने अभी स्टीम व सोना बाथ पर रोक को नहीं हटाया है।