नासिक: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को नासिक शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित सिन्नर तालुका के गर्गोती मिनरल म्यूजियम में सदीजा भेंट दी। गर्गोती मिनरल म्यूजियम के चेयरमैन केसी पांडे ने गवर्नर का स्वागत किया और उन्हें म्यूजियम के एंटीक स्टोन्स की जानकारी दी।
गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को म्यूजियम का वातावरण काफी सुंदर और सांस्कृतिक लगा। साथ ही उन्होंने नासिक के धार्मिक पर्यटन से जोड़ कर भी अपनी राय रखी। चेयरमैन केसी पांडे ने भी गवर्नर कोश्यारी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गर्गोती म्यूजियम ने विश्व के सामने एक अलग पहचान बनाई है।
पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति को सामने लाने के लिए गर्गोती म्यूजियम ने पिछले कई सालों से मेहनत की है। उन्होंने कहा कि आज म्यूजियम विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। पांडे ने कहा कि गर्गोती म्यूजियम ने अपना एक्सपैंशन शुरू ही किया था कि कोरोना महामारी आ गई जिसकी वजह से काफी दिक्कतें हुईं।
म्यूजियम के चेयरमैन ने कहा कि ऐसे बुरे हालात में भी गर्गोती ने अपने कर्मचारियों पर अन्याय नहीं किया और कोरोना काल में उन्हें संभाला। पांडे ने कहा कि पर्यटन को वापस पैर जमाने और तेजी पकड़ने में अभी करीब 2 साल लगेंगे।