पुणे. 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'... ये दोहा महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर से सही साबित हुआ। दरअसल पुणे के पेठ इलाके के बहुमंजिला गणेश अपार्टमेंट में एक लड़की बालकनी में बाल सुखा रही थी, इसी दौरान वो गिर गई। लड़की पांचवी मंजिल से गिरी थी, लेकिन गनीमत ये रही कि इस दौरान उसके बाल फ्लैट की खिड़की में फंस गए, जिस वजह से वो लटक गयी। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लड़की को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुश्किल से बचाया।
ग्रेटर नोएडा में 10वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
देश की राजधानी नई दिल्ली के ग्रेटर नोएडा इलाके के थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर-144 में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-144 में गुलशन डायनेस्टिक नाम से एक इमारत का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त इमारत के निर्माण कार्य में लगा लवकुश (32) रविवार को दसवीं मंजिल पर काम कर रहा था, तभी उसकी सेफ्टी बेल्ट टूट गई, तथा वह दसवीं मंजिल से नीचे गिर गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।