A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में मंदिर शुरु करने की मांग को लेकर 29 अगस्त को पूरे राज्य में 'घंटी बजाओ' आंदोलन

महाराष्ट्र में मंदिर शुरु करने की मांग को लेकर 29 अगस्त को पूरे राज्य में 'घंटी बजाओ' आंदोलन

महाराष्ट्र में मंदिर शुरु करने की मांग को लेकर 29 अगस्त को पुरे राज्य में 'घंटी बजाओ' आंदोलन होने वाला हैं। मंदिर शुरु करने की मांग पर चर्चा करने के लिए आज राज्य के कई बडे मंदिर ट्रस्ट, साधू संतों की ऑनलाईन बैठक हुई।

Ghanti Bajao movement in entire Maharashtra state for temple reopen demand- India TV Hindi Image Source : PTI Ghanti Bajao movement in entire Maharashtra state for temple reopen demand

मुंबई: महाराष्ट्र में मंदिर शुरु करने की मांग को लेकर 29 अगस्त को पुरे राज्य में 'घंटी बजाओ' आंदोलन होने वाला हैं। मंदिर शुरु करने की मांग पर चर्चा करने के लिए आज राज्य के कई बडे मंदिर ट्रस्ट, साधू संतों की ऑनलाईन बैठक हुई। इस बैठक में कहा गया की देश के कई राज्यों में देवस्थान शुरु हो गए हैं लेकिन महाराष्ट्र में मंदिर अभी भी बंद हैं।

चर्चा में कहा गया कि मॉल, मांसहार, मदिरा की दुकानों को शुरु कर दिया गया हैं लेकिन मंदिर शुरु नहीं होने दिया जा रहा हैं। इसलिए 29 अगस्त को पुरे राज्य में घंटी बजाओ आंदोलन कर सरकार को जगाने का फैसला बैठक में लिया गया। गौरतलब हैं कि, सामना में खुद संजय राउत लिख चुके हैं की देवस्थान को शुरु किया जाए लेकिन सीएम ठाकरे किसी भी धार्मिक स्थल को फिलहाल शुरु करने के पक्ष में नहीं हैं।