A
Hindi News महाराष्ट्र सतारा के होटल में मिला विदेशी नागरिक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सतारा के होटल में मिला विदेशी नागरिक का शव, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक विदेशी नागरिक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पहचान यूक्रेन के नागरिक के रूप में हुई है।

विदेशी नागरिक का होटल से मिला शव।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV विदेशी नागरिक का होटल से मिला शव।

सतारा : जिले के एक होटल में एक विदेशी नागरिक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में विदेशी नागरिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। वहीं पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 

यूक्रेन का रहने वाला है मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक विदेशी नागरिक यूक्रेन का रहने वाला है। मृतक का नाम पोडवालेीन ओलेक्शी के रूप में बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन का रहने वाला पोडवालेनी ओलेक्शी किसी काम की वजह से सतारा मे आया हुआ था। वहीं अब उसके शव को जिला सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए पुणे भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें-  

दुमका गैंगरेप मामले में 40 दिन के बाद FIR दर्ज, आठ युवकों ने मासूम लड़की से की थी दरिंदगी

दिल्ली के बाद अब दमघोंटू हुई मुंबई की हवा, बीएमसी ने जारी की गाइडलाइन