नागपुर: इन दिनों महाराष्ट्र के नागपुर सहित पूरे विदर्भ में गणेश उत्सव के दौरान फूल बाजार में फूलों के भाव 250 से 300 प्रतिशत बढ़ गया है। गणेश उत्सव के दौरान ही महाराष्ट्र में महालक्ष्मी उत्सव शुरू होता है। लिहाजा महालक्ष्मी के पहनाने वाले फूलों के हार की कीमत 2500 से 3500 रुपये तक हो गई है। आप फूलों के दामों में बढ़ोत्तरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गणेश उत्सव से पहले जो फूल 70 से 80 रुपये किलो बिकते थे, आज वह थोक में 300 से 600 रुपये के बीच बिक रहे हैं।
फूल विक्रेताओं ने बताया कारण
इससे पहले जो माला देवी देवताओं को चढ़ाई जाती है, वो 200 से 300 रुपये में मिलती थी। आज वही माला 2500 से 3000 रुपये तक मिल रही है। इतना ही नहीं फूलों की मालाओं के अलावा फूलों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। फूल विक्रेताओं का कहना है कि फूल 250 प्रतिशत से 300 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। उनका कहना है कि बारिश की वजह से फूलों की फसल खराब हो गई थी। पहली बार नई फसल खेत से फूल बाजार में पहुंची है। फूल विक्रेताओं ने कहा कि गणेश उत्सव के साथ-साथ महालक्ष्मी पूजन भी है, इसलिए फूलों की कीमत काफी बढ़ गई है।
भगवान को चढ़ाने वाले हार के अलावा फूलों की कीमत में इतना इजाफा हुआ-
- पहले 20 गुलाब के फूलों का जो बंच 150 से 200 रुपये में बिकता था, वह अब 600 रुपये में बिक रहा है।
- जरबेरा फिलहाल प्रति नग 70 रुपये है जो पहले 20 से 25 रुपये में बिकता था।
- सेवंती का फूल 120 रुपये किलो बिकता था जो अब 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
- वहीं गुलाब का फूल 100 रुपये प्रति किलो बिकता था, जो अब 500 से 600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
- इसके अलावा गेंदे का फूल 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिकता था जो अभी 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-
गणपति विसर्जन के दौरान कहीं आप पर भी हमला ना कर दे जेलीफिश या स्टिंग रे! बीएमसी ने जारी किया ये अलर्ट
"महिलाओं को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं शिवराज," कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता के विवादित बोल