A
Hindi News महाराष्ट्र वसई में 5 साल के बच्चे की छाती पर चढ़ा दी कार, सामने आया हृदय विदारक दृश्य, CCTV में कैद हुई घटना

वसई में 5 साल के बच्चे की छाती पर चढ़ा दी कार, सामने आया हृदय विदारक दृश्य, CCTV में कैद हुई घटना

बच्चे को इलाज के लिए वालिव के वलवादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे के हाथ, सिर और छाती पर चोटें आई हैं और अब उसकी हालत गंभीर है.

मासूम की छाती पर चढ़ा दी कार - India TV Hindi Image Source : INDIA TV मासूम की छाती पर चढ़ा दी कार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक कार चालक ने पांच साल बच्चे की छाती पर से गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बुधवार को यह घटना उस समय हुई जब बच्चा खेल रहा था। बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया। 

खेल रहे बच्चे पर कार चढ़ाकर भागा ड्राइवर

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 10:21 बजे वसई पूर्व के शिव भीम नगर, नाईकपाड़ा, वालीव इलाके में एक यात्री ने ओला ऐप से कार बुक की थी। कार में ड्राइवर और यात्री के बैठने के बाद पांच वर्षीय बच्चा गाड़ी के सामने मिट्टी में खेल रहा था। तभी ड्राइवर ने बच्चे को देखा बिना उसके ऊपर कार चढ़ा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के बाद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और मौके से भाग गया।

कार बुक करने वाले ने भी फोन स्विच ऑफ किया

स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात सुने बिना वहां से भाग निकला। स्थानीय निवासियों ने उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसने ओला बुक की थी। उसने कहा कि वह कार चालक को लेकर आएगा लेकिन इसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। 

यहां देखें वीडियो

बच्चे को आई है गंभीर चोटें

एक मिनट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी एक कैब टर्न लेते समय एक बच्चे को कुचल देती है। हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद बच्चा खुद खड़ा हो गया और घर चला गया, जबकि आसपास मौजूद अन्य बच्चे उसके पास दौड़ पड़े। फिलहाल बच्चे को वालीव के वालवदेवी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके हाथ, सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। 

रिपोर्ट- हनीफ