A
Hindi News महाराष्ट्र कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना

कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना

नासिक में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए एक नया प्रयोग किया गया है। यहां बाजार में एंट्री पर फीस लगा दी गई है। यही नहीं, बाजार में तय समय से ज्यादा वक्त रहने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना

नासिक (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू है, कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, अब नासिक में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए एक नया प्रयोग किया गया है। यहां बाजार में एंट्री पर फीस लगा दी गई है।

यही नहीं, बाजार में तय समय से ज्यादा वक्त रहने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार, बाजार में प्रवेश के लिए 5 रुपये की रसीद कटानी होगी, इसके बाद ही बाजार में एंट्री की अनुमति मिलेगी। वहीं, लोगों को बाजार का काम खत्म करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया है, इसके अंदर ही खरीदारी पूरी कर वापस बाहर जाना होगा। 

अगर कोई शख्स बाजार में एक घंटे से ज्यादा समय के लिए रुकता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम बाजार में भीड़ कम करने के लिए उठाया गया है।