A
Hindi News महाराष्ट्र पालघर मामला: महाराष्ट्र सीआईडी ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार

पालघर मामला: महाराष्ट्र सीआईडी ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार

पालघर मामले में महाराष्ट्र सीआईडी और कासा पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी जंगल से की गई। 

palghar- India TV Hindi Image Source : ANI Representational Image

पालघर. पालघर मामले में महाराष्ट्र सीआईडी और कासा पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी जंगल से की गई। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इन सभी को 19 मई तक के लिए सीआईडी की कस्टडी में भेज दिया है। पालघर मामले में अबतक 120 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 9 नाबालिग हैं।

आपको बता दें कि 16 अप्रैल की रात को हुई जब तीन लोग- दो संत और उनके चालक, एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से एक कार से गुजरात के सूरत की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी को पालघर जिले के एक गांव के पास रोक दिया गया जहां बच्चा चोर होने के शक में तीनों को कार से खींचकर बाहर निकाला गया और भीड़ ने तीनों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतकों की पहचान चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि (70), सुशीलगिरि महाराज (35) और चालक नीलेश तेलगड़े (30) के रूप में की गई। राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया था। सरकार ने लापरवाही के लिए पालघर के की पुलिसकर्मियों को भी निलंबित भी किया था।