A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई में सिंगर शान की आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

मुंबई में सिंगर शान की आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

गायक शान की आवासीय इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

मुंबई में सिंगर शान की आवासीय बिल्डिंग में लगी आग - India TV Hindi Image Source : @ANI/@SINGER_SHAAN/X मुंबई में सिंगर शान की आवासीय बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई: मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान की आवासीय इमारत में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, बांद्रा पश्चिम में एक आवासीय इमारत फॉर्च्यून एन्क्लेव की सातवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। इसी बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर प्रसिद्ध पार्श्व गायक शान रहते हैं। घटना के दौरान शान थे यह नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

twitter:twitter.com/ANI/status/1871320916040585573}

अस्पताल में बुजुर्ग को कराया गया भर्ती

वहीं, 80 साल की एक महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद बचाया गया। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है। अधिकारियों को रात करीब 1:45 बजे आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने और निवासियों को निकालने के लिए 10 गाड़ियां भेजीं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।  

कुर्ला स्क्रैप मार्केट में लगी आग

वहीं, सोमवार शाम को एक अलग घटना में मानखुर्द के कुर्ला स्क्रैप मार्केट में आग लग गई। आग से 30 से 40 गोदाम नष्ट हो गए लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुर्ला स्क्रैप मार्केट में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। आग की घटना के कारणों की जांच की जा रही है।