महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में भीषण आग लग गई। आनंदनगर एमआईडीसी क्षेत्र स्थित रसिनो फार्मा नामक रासायनिक कंपनी में रविवार रात सवा नौ बजे के करीब भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही धुएं के बड़े-बड़े गुबार दिखाई दे रहे थे।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग की सूचना मिलते ही अंबरनाथ, बदलापुर, उल्हासनगर सहित आसपास क्षेत्र से दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए और गाड़ियां बुलाने की तैयारी की जा रही है।
भारी नुकसान होने की संभावना
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में कंपनी के भीतर कोई कामगार फंसा है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। दमकल विभाग आग बुझाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आग में भारी आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
आसपास की तीन कंपनियां जलकर खाक
घटना के दौरान कंपनी से स्फोट की आवाजें भी सुनाई दी हैं। आग आसपास की अन्य कंपनियों तक न पहुंचे, इसे रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है और क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इस फार्मा कंपनी के इलाके के अगल-बगल की तीन कंपनी भी जल कर खाक हो चुकी हैं।
रिपोर्ट सुनील शर्मा