महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगरीय इलाके घाटकोपर में एक बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। इस हादसे में एक 46 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों से मिले जानकारी के मुताबिक चार पुलिसवालों समेत 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने बताया कि छह मंजिला ‘विश्वास’ नामक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक होटल के बिजली मीटर में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई।
होटल में मौजूद एक व्यक्ति की मौत
एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में होटल के अंदर मौजूद एक व्यक्ति कोर्सी डेढिया की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मी और पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बचाव एवं अग्निशमन अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘आग में फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया और नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया।’’
'एहतियातन बगल के अस्पताल के मरीजों को किया शिफ्ट'
अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर बगल के अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि दम घुटने की वजह से 30 साल के एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘‘होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए पहुंचे चार पुलिसवालों को भी दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आठ अन्य लोगों का भी इलाज किया जा रहा है, जो होटल में धुएं के कारण अस्वस्थ हो गए।’’