A
Hindi News महाराष्ट्र पुणे में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 12 लोगों के शव मिले, 5 लापता

पुणे में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 12 लोगों के शव मिले, 5 लापता

पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो गई और एक 5 लोग लापता हो गए।

Fire at chlorine dioxide production company in Pune- India TV Hindi Image Source : ANI पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो गई।

पुणे: पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो गई और एक 5 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के फैक्ट्री में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम 8 दमकल वाहन भेजे गए। 

पीएमआरडीए के मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद उनके कम से कम 5 कर्मचारी लापता हैं। अब तक 12 शव बरामद किए हैं और अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है।

दमकल विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें