दिल्ली के बॉर्डर पर करीब 3 महीनों से किसान डेरा डाले हैं। अब किसान आंदोलन की आग पंजाब हरियाणा, दिल्ली से होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच चुकी है। आज कृषि कानून के विरोध में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के किसान मुंबई के आज़ाद मैदान पर आकर एकत्रित हो गए हैं। राज्य के अलग-अलग इलाकों से पैदल मार्च कर किसान मुंबई पहुंचे हैं। जहां आजाद मैदान में इनका जमावड़ा है।
बताया जा रहा है कि शरद पवार समेत अन्य कई नेता इन किसानों को संबोधित करेंगे। ये किसान दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और 26 जनवरी भी यहां ही मनाने का इरादा रखते हैं। खबर है कि किसान आज राज्यपाल से मिलने राजभवन की ओर कूच करेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई को एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि "हम आज राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। हमारे परिवार भी हमारे साथ आए हैं क्योंकि अगर खेती हमसे छूट गई तो पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा"