A
Hindi News महाराष्ट्र साहूकारों की धमकियों से तंग आकर किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र के जालना की घटना

साहूकारों की धमकियों से तंग आकर किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र के जालना की घटना

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके के जालना में एक किसान ने साहूकारों की धमकियों से तंग आकर जहर पीकर जान दे दी। किसान की फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हो गई थी।

साहूकारों की धमकियों से तंग आकर किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र के जालना की घटना- India TV Hindi Image Source : INDIA TV साहूकारों की धमकियों से तंग आकर किसान ने की खुदकुशी।

जालना: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके के जालना में एक किसान ने साहूकारों की धमकियों से तंग आकर जहर पीकर जान दे दी। किसान की फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हो गई थी। किसान ने साहूकारों से कर्ज ले रखा था और फसल बर्बाद होने के चलते वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। 

जानकारी के मुताबिक जालना जिले के बदनापुर तहसील के हलदौला गांव में देवीदास विट्ठल म्हात्रे नाम के 52 वर्षीय किसान ने 7 एकड़ खेती के लिए साहूकारों से कर्ज लिया था। लेकिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से उसकी पूरी खड़ी फसल बर्बाद हो गई। इसके बाद तीन साहूकारों ने उससे अपने पैसे और ब्याज का तकादा शुरू कर दिया। 

किसान ने अपनी हालत बताई तो साहूकार उसे जल्द से जल्द ब्याज समेत पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे। फिर किसान के घर से बैल खोलकर ले जाने,घर बेचने,खेत पर कब्जा करने की लगातार धमकियां मिलने लगीं।  धमकियों से परेशान होकर बीती रात देवीदास ने एक सुसाइड नोट में पूरे मामले के बारे में और साहूकारों के नाम लिखकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली। जालना पुलिस मामले की जांच कर रही है।