A
Hindi News महाराष्ट्र फर्जी ED अधिकारी बनकर डेवलपर से ₹164 करोड़ वसूली की कोशिश, अब असली ED ने 6 को दबोचा

फर्जी ED अधिकारी बनकर डेवलपर से ₹164 करोड़ वसूली की कोशिश, अब असली ED ने 6 को दबोचा

आरोप है की इन्होंने ख़ुद को ED अधिकारी बताया और ओंकार डेवलपर्स को बुलाकर मीटिंग की। इन आरोपियों ने उनपर कथित तौर से 164 करोड़ रुपये का भुगतान करके प्रतिद्वंदी बिल्डर सतीश धानुका के साथ समझौता करने के लिए दबाव डाला।

सांकेतिक फोटो। - India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

मुंबई में स्पेशल-26 की तर्ज पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 कुल 6 आरोपियों को फर्जी ED अधिकारी बनकर ओमकार डेवलपर से 164 करोड़ वसूल करने की कोशिश करने के मामले में गिरफ़्तार किया है। इसी मामले की जाँच अब असली ED ने शुरू कर दी है, सूत्रों ने बताया की ED ने इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच से जानकारी ली है और अब इस मामले में ECIR दर्ज कर इसकी जाँच शुरू कर रही है। 

कुल 6 आरोपी गिरफ़्तार 

क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक ने बताया की इस मामले में कुल 6 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं। अभी और लोगों गिरफ़्तारी संभव है। इस मामले में हीरेन रमेश भगत उर्फ़ रोमी भगत नाम के शख़्स को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था जिसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया की कि रोमी का नाम इस मामले में पहले से गिरफ़्तार पांच आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया था। आरोप है की इन्होंने ख़ुद को ED अधिकारी बताया और ओंकार डेवलपर्स को बुलाकर मीटिंग की। इन आरोपियों ने उनपर कथित तौर से 164 करोड़ रुपये का भुगतान करके रायवल बिल्डर सतीश धानुका के साथ समझौता करने के लिए दबाव डाला।

पीड़ित ने डरकर 25 लाख का भुगतान किया 

शिकायतकर्ता ने पुलिस के सामने यह दावा किया है की वो फर्जी ED अधिकारियों से डर गया और उसने कथित तौर पर रोमी भगत को 25 लाख रुपये दिये। भगत को जब कोर्ट में पेश किया गया तब उन्होंने उसकी रिमांड मांगते हुए कहा कि आरोपी पीड़ितों से बातचीत करने और उन्हें डराने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रजिस्टर सिम कार्ड और प्राइवेट वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा था।

अब तक इन लोगों की गिरफ्तारी

पिछले हफ्ते पुलिस ने चार आरोपियों अविनाश दुबे, राजेंद्र शीर्षत, राकेश केडिया और कल्पेश भोसले को गिरफ्तार किया था। बाद में मंगलवार को उन्होंने एक सेवानिवृत्त कस्टम अधिकारी के बेटे अमेय सावेकर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही रोमी भगत भी पुलिस की गिरफ्त में है। 

ये भी पढ़ें- गुजरात के बाद महाराष्ट्र में बड़ा फेरबदल, 58 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

मराठा आरक्षण पर मांगे मनवाने के बाद विजय रैली निकालेंगे मनोज जरांगे, कहा- मनाई जाएगी महा दिवाली