A
Hindi News महाराष्ट्र फडणवीस कैबिनेट का फॉर्मूला तय, ये विभाग अपने पास रखेगी बीजेपी, अजित से ज्यादा शिंदे के मंत्री- सूत्र

फडणवीस कैबिनेट का फॉर्मूला तय, ये विभाग अपने पास रखेगी बीजेपी, अजित से ज्यादा शिंदे के मंत्री- सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि फडणवीस मंत्रालय का फॉर्मूला तय हो गया है। बीजेपी के कोटे से 20 मंत्री हो सकते हैं। बीजेपी गृह और फाइनेंस भी अपने पास रखेगी।

देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार- India TV Hindi Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। अब महायुति के सहयोगी दलों के बीच मंत्री पदों को लेकर चर्चा चल रही है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि फडणवीस मंत्रालय का फॉर्मूला तय हो गया है। बीजेपी के कोटे से 20 मंत्री हो सकते हैं। बीजेपी गृह और फाइनेंस भी अपने पास रखेगी। वहीं, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को खुश करते हुए बीजेपी अजित पवार से ज्यादा मंत्री पद दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के कोटे से 13 मंत्री तो वहीं एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री हो सकते हैं।

"हमारी राजनीति बदले की नहीं"

वहीं, सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मौजूदा सरकार में भले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में हमारा रोल बदल गया हो, लेकिन हमारी दिशा और समन्वय वही रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा करने का हम प्रयास करेंगे। हमारी राजनीति बदले की नहीं, बल्कि बदलाव की होगी।

"हम विपक्ष का सम्मान करेंगे"

इसके साथ फडणवीस ने कहा कि हम विपक्ष का सम्मान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले पांच साल तक राज्य में स्थिर सरकार रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था, सभी ने मेरा अभिनंदन किया, लेकिन कुछ कारणों से वह आ नहीं सकें।

"राजनीति में कोई खत्म नहीं होता"

फडणवीस ने सियासत में संवाद की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, "सियासत में संवाद की जगह होनी चाहिए।" वहीं, उद्धव ठाकरे पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा, "राजनीति में कोई खत्म नहीं होता है, सब रहेंगे, हम भी रहेंगे।"

ये भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री बनते ही देवेंद्र फडणवीस का बड़ा फैसला, मरीज के इलाज के लिए जारी किया फंड

उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे को लेकर भी बोल दी अहम बात