पुणे के विमान नगर इलाके में एक टैंकर के पलट जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल जो टैंकर सड़क पर पलटा है उसमें Ethylene oxide भरा हुआ है। बता दें कि यह टैंकर वडगांव शेरी चौराहे के पास पुणे-अहमदनगर रोड पर पलटा है। जिस क्षेत्र में टैंकर पलटा है वह आबादी वाला क्षेत्र है। टैंकर से बड़ी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है। ऐसे में डर है कि कहीं टैकर में धमाका न हो जाए। इस बीच मामले की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन के अलग-अलग विभागों की टीम पहुंची है। वहीं फायर ब्रिगेड ने भी मोर्चा संभाल लिया है। फायर ब्रिगेड की कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।
गैस रिसाव से धमाके का डर
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार टैंकर पर पानी का छिड़काव कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। यहां लगातार आग और विस्फोट का खतरा बना हुआ है। इस रिसाव पर काबू पाने के लिए रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स कंपनी की बचाव एंव मरम्मत टीम को बुलाया गया है। टीम के आने तक टैंकर पर लगातार पानी की छिड़काव किया जा रहा है। पुलिस विभाग ने यातायात को नियंत्रित किया है। वहीं ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया गया है, जिस कारण सड़क मार्ग पर रफ्तार धीमी हो गई है। बता दें कि मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है।
मुंबई में हुआ था धमाका
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में भयानक केमिकल धमाका देखने को मिला था। इस हादसे में 10 वर्षीय एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए थे। नगर निकाय के एक अधिकारी के मुताबिक, चार मंजिला इमारत में भूतल पर स्थित एक दुकान में सुबह 6 बजे यह घटना देखने को मिली। घटना के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना एक धमाके की तरह हुई, इस कारण चांद नगर से सीधे अमृत नगर तक यह आवाज सुनाई दी। विस्फोट के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।