A
Hindi News महाराष्ट्र रद्द हो सकती है 'मनसे' की मान्यता, राज ठाकरे ने बुलाई पार्टी की बैठक

रद्द हो सकती है 'मनसे' की मान्यता, राज ठाकरे ने बुलाई पार्टी की बैठक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। स चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक सीट भी नहीं जीती है। ऐसे में 'मनसे' की मान्यता रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।

खतरे में मनसे की पार्टी का दर्जा।- India TV Hindi Image Source : PTI खतरे में मनसे की पार्टी का दर्जा।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि, चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी मनसे का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज ठाकरे की पार्टी की मान्यता भी रद्द हो सकती है।

क्या है कारण?

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता रद्द कर सकता है। जानकारों के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या, मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर ना मिलने पर मान्यता जा सकती है। राज ठाकरे ने अपने घर आज सुबह 10.30 बजे पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है। बैठक में चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की हो सकती है चर्चा।

मनसे को कितने वोट मिले?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 120 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और इनमें से एक उम्मीदवार भी चुनाव नहीं जीत सके। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी माहिम सीट से चुनाव हार गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, मनसे को चुनाव में महज 1.55 फीसदी वोट मिले हैं।

किसे कितनी सीटें मिली?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की भाजपा को 132, एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटों (कुल 230) पर जीत हासिल हुई है। वहीं, महाविकास अघाड़ी की शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) को 10 (कुल 46) सीटों पर जीत मिली है। बाकी की 12 सीटें अन्य दलों या फिर निर्दलीय ने जीती हैं।

ये भी पढ़ें- अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन, एक सीएम-दो डिप्टी सीएम पर बन सकती है बात; दिल्ली में बैठक आज

महाराष्ट्र के अकोला में जीत के जश्न के दौरान हंगामा, बेलगाम समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, करना पड़ा लाठीचार्ज