मुंबई: महाराष्ट्र के बीड जिले में 65 वर्षीय एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमण के खौफ से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पटोदा के मंगेवाड़ी में हुई। एक राहगीर को बुजुर्ग आसाराम पोटे का शव उनके खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस संबंध में तुरंत सूचना दी गई और मृतक के रिश्तेदारों की मौजूदगी में आसाराम के शव को पेड़ से उतारा गया।
बुजुर्ग के पास मिला सुसाइड नोट
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के डर की वजह से यह कदम उठा रहे हैं। इस सुसाइड नोट में आसाराम ने लिखा कि कोई भी उनकी मौत का जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में कोविड-19 के संक्रमण के खौफ के चलते जान देने की खबरें सामने आई हैं।
गुरुवार को सामने आए थे 2933 नए मामले
बता दें कि महाराष्ट्र से गुरुवार को कोरोना वायरस के 2933 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 77,793 हो गए। राज्य में बीते 24 घंटों में 123 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2710 हो गया है। बात अगर मुंबई शहर की करें तो यहां गुरुवार को 1442 नए मरीज सामने आए और 48 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद मुंबई में कुल मामले बढ़कर 44,704 हो गए हैं। शहर में अबतक 1465 लोगों की मौत हो चुकी है।