A
Hindi News महाराष्ट्र शपथ लेने के बाद जब पीएम मोदी के पास पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, देखें VIDEO

शपथ लेने के बाद जब पीएम मोदी के पास पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, देखें VIDEO

एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की नई सरकार में शामिल हो गए हैं। शपथ लेने के बाद शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे, जिसका वीडियो सामने आया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : ANI महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। देवेंद्र फडणवीस ने आज सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ली। आखिरी समय तक एकनाथ शिंदे को लेकर सस्पेंस बना रहा कि वो राज्य की नई सरकार में शामिल होंगे या नहीं। अब उन्होंने शपथ लेकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। एकनाथ शिंदे शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका अभिवादन करते हुए उन्हें बधाई दी, जिसका वीडियो सामने आया है।

शपथ ग्रहण में ये हस्तियां हुईं शामिल 

सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद दूसरे स्थान पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और तीसरे स्थान पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट मंत्रियों व अन्य नेताओं के अलावा फिल्मी, खेल जगत व उद्योग जगत के सितारे भी पहुंच थे।

नई सरकार में शामिल हुए शिंदे

बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली थी। ऐसे में कई बैठकों के बाद यह तय हुआ कि एकनाथ शिंदे सीएम पद छोड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। हालांकि, महायुति घटक दलों के नेताओं और शिवसैनिकों के अनुरोध पर एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के पद को स्वीकार कर लिया। बुधवार को इसे लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरी मदद की थी सीएम बनने में। आज मैं देवेंद्र फडणवीस की मदद कर रहा हूं। वहीं, अजित पवार ने कहा था कि महायुति की सरकार चलाने में हम अपना शत प्रतिशत देंगे।

ये भी पढ़ें- 

एकनाथ शिंदे की सेहत अब कैसी है? आज बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे को कैसे मनाया गया? उदय सामंत ने बताई अंदर की बात