महाराष्ट्र में मिली बंपर जीत के बाद भी महायुति गठबंधन अबतक मुख्यमंत्री पद का फैसला नहीं कर सकी है। कयासबाजी के बीच एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस किया और उन्होंने जो बयान दिया है उस बयान से साफ़ संकेत है कि वे अब सीएम रेस में नहीं हैं। शिंदे ने ये भी साफ कर दिया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा। शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं संतुष्ट हूं, मैं कभी बीच में रोड़ा नहीं बनूंगा, पीएम मोदी और अमित शाह को मैंने बता दिया है। बीजेपी जो फ़ैसला लेगी मेरी शिवसेना उसको समर्थन करेगी। शिंदे ने कहा कि मेरे लिये लाड़ला भाई यही पद, सबसे बड़ा पद है।
क्या फिर से चौंकाएगी भाजपा
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि कल हमारे गठबंधन महायुति की तीनों पार्टियो की दिल्ली में बैठक होगी, उसमें सरकार गठन और शिवसेना की हिस्सेदारी पर चर्चा होगी। उसके बाद कौन सीएम बनेगा, ये तय हो जाएगा। शिंदे की बातों से लग रहा है कि जो कयासबाजी चल रही है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा उसपर मुहर लग सकती है। वैसे भाजपा के पहले के फैसलों पर गौर करें तो भाजपा अपने फैसलों से चौंकाती रहती है, तो क्या महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इसबार भी लोग नाम सुनकर हैरान होंगे।
जीत के बाद महायुति में भाजपा बनी बड़ा भाई
विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा नीत महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई है। विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे। महायुति गठबंधन ने विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इनमें भाजपा को 132, शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 और अजीत पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं थीं। ऐसे में महायुति में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है यानी बड़ा भाई बन गई है और मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक रही है।