A
Hindi News महाराष्ट्र "आम आदमी के लिए समर्पित रहूंगा", शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान, जानें और क्या कहा

"आम आदमी के लिए समर्पित रहूंगा", शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान, जानें और क्या कहा

एकनाथ शिंदे ने शपथ लेने के बाद कहा कि उन्होंने हमेशा "आम आदमी" के रूप में काम किया है और आगे भी आम आदमी के लिए समर्पित रहेंगे।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शपथ लेने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे। शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को सफल बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा "आम आदमी" के रूप में काम किया है और आगे भी आम आदमी के लिए समर्पित रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके लिए लोगों की भलाई सबसे महत्वपूर्ण है और वे अपने काम को इसी उद्देश्य से करेंगे  शिंदे ने कहा, "नए सीएम फडणवीस और अजित पवार का शुक्रिया, मुझे दोनों का समर्थन मिला, हमने एक टीम की तरह काम किया। ढाई साल पहले देवेंद्र ने मेरा नाम सुझाया था, अब मैंने उनका नाम सुझाया है। देवेंद्र जी की तरह मैं भी इस बार उन्हें पूरा समर्थन दूंगा।"
 
"हम 2.5 साल में इतना काम कर पाए"
 
एकनाथ शिंदे ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में सीएम पद की शपथ ली है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। महाराष्ट्र देश को वैचारिक दिशा देने वाला राज्य है और मुझे, जो एक साधारण किसान परिवार से आता है, ऐसे राज्य का सीएम बनने का अवसर मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हमारा पूरा साथ दिया, हमें पूरी ताकत दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पूरी ताकत से हमारे पीछे खड़े रहे और यही वजह है कि हम 2.5 साल में इतना काम कर पाए। हमने इतने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। यह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।"
 
"मैं सीएम का पूरा समर्थन करूंगा"
 
उन्होने आगे कहा, "मैंने कहा था कि इस चुनाव में हम सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल का परिणाम देखेंगे, हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा। मुझे इस बात की भी खुशी है कि जब हमने शुरुआत की थी, 2.5 साल पहले, 40 लोग हमारे साथ थे, आज 60 लोग हैं। पहले मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं, एक आम आदमी मानता था, अब डीसीएम के तौर पर मैं खुद को समर्पित आम आदमी मानता हूं। मैं सीएम का पूरा समर्थन करूंगा और उनका सहयोग करूंगा।"
 
ये भी पढ़ें-