A
Hindi News महाराष्ट्र डिप्टी CM पद को लेकर भी एकनाथ शिंदे ने फंसा दिया पेंच? ऐसा क्या बोले जो हंस पड़े फडणवीस और पवार

डिप्टी CM पद को लेकर भी एकनाथ शिंदे ने फंसा दिया पेंच? ऐसा क्या बोले जो हंस पड़े फडणवीस और पवार

सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे ने ढाई साल पहले की एक बात को आधार बनाया है और कहा है कि इसी वजह से उन्होंने देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया है।

Eknath Shinde- India TV Hindi Image Source : EKNATH SHINDE/X एकनाथ शिंदे

मुंबई: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढाई साल के कार्यकाल की तारीफ की और जब उनसे ये पूछा गया कि क्या कल आप डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा कि शाम तक रुको, बताते हैं। इस दौरान शिंदे ने सीएम पद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। 

शिंदे ने क्या कहा?

शिंदे ने कहा है कि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी, आज मैंने उन्हें समर्थन दिया है। शिंदे ने ये भी कहा कि ये सवाल ही नहीं था कि मुझे क्या मिल रहा है। हमारे मन में केवल यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। इसी पर हमने काम किया है। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है और सब कुछ ठीक है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि ढाई साल में महायुति ने और हमारी टीम ने जो काम किया है, वह उल्लेखनीय है। उसे इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इसकी हमें बहुत खुशी है। 

शिंदे और अजित पवार की बात पर हंस पड़े सभी नेता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार तीनों बैठे थे। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो अजित पवार ने कहा कि शिंदे का फैसला क्या होगा, इसके लिए आप लोग इंतजार करें, लेकिन मैं कल शपथ लेने वाला हूं। मैं रुकने वाला नहीं हूं। इस पर शिंदे ने चुटकी वाले अंदाज में कहा, 'दादा को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।' इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

अजित पवार ने क्या कहा?

अजित पवार ने कहा, 'मैं दिल्ली में किसी से मिलने नहीं गया था, लेकिन चैनल वालों ने चलाया कि (अमित शाह) मुझसे नहीं मिले। मेरी पत्नी को वहां बंगला अलॉट हुआ है। वो काम और इसके अलावा मुझे अपने वकीलों से भी मिलना था। मुंबई की तुलना में दिल्ली में थोड़ा आराम मिलता है।'