Diwali 2022: दिवाली का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर लोग 2 काम प्रमुख रूप से करते हैं, जिसमें एक काम पटाखे दागना और दूसरा काम मिठाई खरीदकर लाना है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस दिवाली आप कौन सी मिठाई अपने घर लाने वाले हैं? अगर नहीं सोचा है तो हम आपको एक स्पेशल मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे महाराष्ट्र के पुणे में एक मिठाई के दुकानदार ने तैयार किया है। हालांकि इस स्पेशल मिठाई को खाने के लिए आपको अपनी जेब पर थोड़ा वजन डालना होगा क्योंकि इसकी कीमत 10 हजार रुपए प्रति किलो है।
पुणे में दुकानदार ने तैयार करवाई अनोखी मिठाई
पुणे में एक मिठाई की दुकान में अनोखी गोल्ड प्लेटेड काजू कतली मिठाई मिल रही है। इसकी कीमत 10 हजार रुपए प्रति किलो है। इस मिठाई की खासियत ये है कि इसमें गोल्ड प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। दुकानदार का कहना है कि हम हर साल नई तरह की मिठाई देने की कोशिश करते हैं। पिछले साल हमने गोल्डन पेड़ा बनाया था और इस बार हमने गोल्डन काजू कतली तैयार की है।
अगर आप काजू कतली खाने के शौकीन हैं, तो इस बार गोल्ड प्लेटेड काजू कतली ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्रति किलो 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे।