A
Hindi News महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर

देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर

बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस को नेता चुना गया।

बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस

मुंबईः महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी टीम ने आज महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके बाद विधायक दल की बैठक में विधायकों ने फड़णवीस को अपना नेता चुन लिया गया। विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण मौजूद रहे। देवेंद्र फड़णवीस कल शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

साढ़े तीन बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे महायुति के नेता

निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि महाराष्ट्र को अपने विकास और भविष्य के लिए देवेंद्र फड़णवीस की जरूरत है। हम उनके साथ हैं और महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि फड़णवीस सीएम बनें। महायुति के नेता महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए दोपहर करीब 3:30 बजे गवर्नर हाउस जाएंगे।

महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे। मुनगंटीवार अपने नेता का चुनाव करने के लिए बुधवार को यहां विधान भवन में होने वाली भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री गुरुवार को शपथ लेंगे।

नए सीएम 5 दिसंबर को शपथ लेंगे
बीजेपी ने पहले ही घोषणा की थी कि नए मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में शपथग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, पार्टी नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर है। 

बीजेपी ने जीती थी अकेले 132 सीटें

बता दें कि भाजपा ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 288 में से 132 सीटें हासिल कीं, जोकि राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस को नई भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार में शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा है।