देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। थोड़ी ही देर में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं व उनके परिवार में काफी उत्साह देखने का मिल रहा है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 70 वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा 400 से ज्यादा साधु संतों को भी शपथ समारोह में बुलाया गया है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए 40 हजार के ज्यादा लोग आजाद मैदान पहुंच सकते हैं। इसी को लेकर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से बात की गई तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
तीसरी बार मुख्यमंत्री पद मिला- देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह एक खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री पद मिला है। हम इसे लेकर खुश हैं लेकिन जिम्मेदारी का अहसास इससे भी बड़ा है। अभी बहुत के काम है जो महाराष्ट्र के लिए करने हैं उनको और हम सभी को उनका साथ देना है"
आगे लाड़की बहन को लेकर एक सवाल पर अमृता ने कहा, "लाड़की बहन एक बेहतरीन प्रोजेक्ट रहा है जिसके तहत महिलाएं देवेंद्र जी और महायुति से जुड़ीं"
कई बड़ी हस्तियों को न्योता
जानकारी दे दें कि देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े हस्तियों को न्योता दिया गया है। जिसमें मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, श्री राम नेने, माधुरी दीक्षित, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, विकी कौशल, ख़ुशी कपूर, शालिनी पिरामल, रूपा गाँगुली, सिद्धांर्थ रॉय, नीता अंबानी, राधिका अंबानी, नोयल टाटा, दीपक पारीख, कुमार मंगलम बिड़ला, उदय कोटेल, अजय पिरामल, सलमान ख़ान, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, दिलीप संघवी, अनिल अंबानी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, गीतांजलि किर्लोस्कर, मानसी किर्लोस्कर, बीरेंद्र सराफ, व मे कनाडे, अनिल काकोड़कर, मनोज सौनिक, रोहित शेट्टी, बोनी कपूर, एकता कपूर, श्रद्धा कपूर, जय कोटेक, विक्रांत मेस्सी एवं जयेश शाह समेत कई हस्तियों के नाम हैं।