मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के मुंबई मेट्रो के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार पर किए गए कटाक्ष के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है। फडणवीस की ओर से मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर किए गए ट्वीट के बाद गुरुवार को राज्य में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, बुधवार की देर शाम फडणवीस ने दिल्ली मेट्रो की सवारी की थी और एक तस्वीर पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन सरकार पर कटाक्ष किया था।
फडणवीस ने किया था ये ट्वीट
देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो के अनुभव को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज एयरपोर्ट जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की सवारी की। सड़क मार्ग की तुलना में मेट्रो से मैं जल्दी पहुंचा। कारशेड मामले पर महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा की गई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए मैं नहीं जानता कि कब मुंबई में मेट्रो से एयरपोर्ट तक पहुंचूंगा।’ फडणवीस ने सत्तारूढ़ MVA में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस पर कटाक्ष किया, जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी ने भी पलटवार किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फडणवीस ने कांग्रेस सरकार द्वारा विकसित दिल्ली मेट्रो की सराहना की है।
सावंत ने किया पलटवार सावंत ने कहा, ‘एकमात्र मेट्रो (मुंबई में) भी (पूर्ववर्ती कांग्रेस-NCP) सरकार द्वारा पूरी की गई थी। आपकी सरकार 2019 की समयसीमा को पूरा नहीं कर सकी।’ इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र के विकास का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा डाली गई बाधाएं हटा दी जाती हैं तो एमवीए निश्चित रूप से वही करेगा, जो आपकी (भाजपा नीत फडणवीस सरकार) नहीं कर सकी।’ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान ने फडणवीस को दूसरों की प्रशंसा करने से पहले महाराष्ट्र पर गर्व महसूस करने की नसीहत दे डाली।
NCP ने भी कसा तंज
वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए NCP के प्रवक्ता महेश तापसे ने फड़नवीस को केंद्र में बीजेपी द्वारा कथित तौर पर मुंबई मेट्रो परियोजना में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने में मदद करने को कहा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता ने कहा कि मेट्रो परियोजना पर काम पूरा करने के लिए हम चाहते हैं कि इन बाधाओं को हटा दिया जाना चाहिए। फडणवीस की टिप्पणी के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आश्वासन देते हुए कहा, ‘मुंबई मेट्रो पर काम शेड्यूल के अनुसार संतोषजनक तरीके से आगे बढ़ रहा है।’