महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जिन संगठनों को माओवादियों का 'मुखौटा संगठन' करार दिया था, उन्हीं संगठनों ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा लिया था। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंत में प्रेस को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार मुंबई में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का पता लगाएगी और उन्हें वापस भेजेगी। अपने नए मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि यह रविवार को हो सकता है।
कांग्रेस पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा आरोप
फडणवीस ने सत्र के दौरान लगाए गए अपने आरोप को दोहराया कि माओवादियों के ‘मुखौटा संगठनों’ के रूप में काम करने वाले ‘अर्बन नक्सल’ संगठनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह मैं नहीं कह रहा हूं, 2014 से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र सरकारों की रिपोर्ट ऐसा कहती हैं।’’ फडणवीस ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कुछ संगठनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। लोक सुरक्षा विधेयक के बारे में जब देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसे दोनों सदनों के 21 सदस्यों वाली संयुक्त समिति के पास विचार के लिए भेजा गया है।
सोमनाथ सूर्यवंशी पर देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने के मुद्दे पर परभणी शहर में हिंसक विरोध प्रदर्श के बाद गिरफ्तार किए सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस हिरासत में मौत के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि जब सूर्यवंशी को अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उनसे पूछा कि क्या पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया था। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस पर सूर्यवंशी ने जवाब में 'नहीं' कहा था। फडणवीस ने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज को जब चेक किया गया तो उसमें भी सूर्यवंशी को प्रताड़ित किए जाने के संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी की विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्यवंशी सांस की बीमारी से पीड़ित थे और उनके शरीर पर पुरानी चोटों के निशान थे।
(इनपुट-भाषा)