A
Hindi News महाराष्ट्र "फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक हैं शरद पवार", NCP-SP चीफ पर देवेंद्र फडणवीस का करारा हमला

"फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक हैं शरद पवार", NCP-SP चीफ पर देवेंद्र फडणवीस का करारा हमला

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री का मालिक बताया। उन्होंने कहा कि पवार साहब, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार- India TV Hindi Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हैं। उससे पहले सियासी दिलों के नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप मढ़ने का दौर जारी है। इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक हैं। साथ ही फडणवीस ने एनसीपी-एसपी के इस दावे का खंडन करने की कोशिश की कि राज्य की औद्योगिक परियोजनाएं गुजरात ले जाई जा रही हैं।

फडणवीस बोले- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

फडणवीस ने पुणे जिले के चिंचवाड़ में चुनावी रैली में कहा, "हाल ही में फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री शुरू हुई है और मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार इस फैक्ट्री के मालिक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पवार साहब, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।" उन्होंने कहा, "वह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में व्यवसाय नहीं हो रहा है। राज्य में औद्योगिकीकरण नहीं हो रहा है, लेकिन हकीकत में पुणे जिला हमारा औद्योगिक जिला है, यह हमारा विनिर्माण और आईटी केंद्र है और हम अब इसे प्रौद्योगिकी केंद्र में बदल रहे हैं।"

चुनावी रैली में क्या कहा था शरद पवार ने?

दरअसल, शरद पवार ने बारामती में चुनावी रैली में दावा किया था कि दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा चाहते थे कि एफएएल और एयरबस परियोजना महाराष्ट्र में आए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान नागपुर एमआईडीसी में इसके लिए 500 एकड़ की जमीन भी निर्धारित की गई थी। पवार ने दावा किया था कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने टाटा से गुजरात में यह कारखाना स्थापित करने के लिए कहा। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

"जो करना है कर लो...", MCD अधिकारियों से भिड़ गए AAP विधायक, सरेआम दी धमकी- देखें VIDEO

झारखंड चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने की भविष्यवाणी, बताया- किसकी होगी जीत?