A
Hindi News महाराष्ट्र जानलेवा हमले के एक दिन बाद सुखबीर बादल ने की तख्त केशगढ़ साहिब में ‘सेवा’

जानलेवा हमले के एक दिन बाद सुखबीर बादल ने की तख्त केशगढ़ साहिब में ‘सेवा’

‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल आज सुरक्षाकर्मियों के घेरे में आनंदपुर साहिब पहुंचे। वह ‘सेवादार’ की नीली वर्दी में एक हाथ में भाला लेकर गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर सुबह 9 बजे से एक घंटे के लिए बैठे।

sukhbir singh badal- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) सुखबीर सिंह बादल ने ‘सेवादार’ के रूप में सेवा दी।

चंडीगढ़: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के एक दिन बाद गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के रूपनगर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच तख्त केशगढ़ साहिब के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में सेवा दी। ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त पूर्व उपमुख्यमंत्री बादल सुरक्षाकर्मियों के घेरे में आनंदपुर साहिब पहुंचे। वह ‘सेवादार’ की नीली वर्दी में एक हाथ में भाला लेकर गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर सुबह नौ बजे से एक घंटे के लिए बैठे।

सामुदायिक रसोईघर में बर्तन भी धोये

व्हीलचेयर पर बैठे शिअद नेता 62 वर्षीय बादल ने बाद में कीर्तन सुना तथा सामुदायिक रसोईघर में बर्तन भी धोये। वह 2007-2017 के बीच पंजाब में शिअद सरकार और पार्टी द्वारा की गई ‘गलतियों’ के लिए सिखों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय अकाल तख्त द्वारा सुनाई गई धार्मिक सजा का पालन कर रहे हैं। अकाल तख्त ने उन्हें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अलावा तख्त केशगढ़, तख्त दमदमा साहिब तथा मुक्तसर के दरबार साहिब एवं फतेहगढ़ साहिब में दो-दो दिन के लिए ‘सेवादार’ के रूप सेवा करने का निर्देश दिया है।

सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात

स्वर्ण मंदिर में अपने प्रायश्चित के दूसरे दिन बुधवार को बादल तब बाल-बाल बच गए, जब पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी नारायण सिंह चौरा ने उन पर नजदीक से गोली चलाई। बादल बच गए क्योंकि वहां सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया, जिससे उसका निशाना चूक गया। गोली बादल के बजाय पीछे दीवार में लगी। गुरुवार को पुलिस ने तख्त केशगढ साहिब में बादल के पहुंचने से पहले व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

गुरुद्वारे के बाहर ‘मेटल डिटेक्टर’ लगाए गए

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के कार्यबल के सदस्यों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा उपायों के तहत गुरुद्वारे के बाहर ‘मेटल डिटेक्टर’ लगाए गए हैं। शिअद नेता विक्रम सिंह मजीठिया, दलजीत सिंह चीमा, बलविंदर सिंह भुंदर, हीरा सिंह एवं अन्य भी गुरुद्वारे में मौजूद हैं। वे भी प्रायश्चित कर रहे हैं। बादल की पत्नी एवं बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल, बेटे अनंतबीर सिंह बादल एवं बेटियों- हरकिरत कौर बादल एवं गुरलीन कौर बादल ने भी गुरुद्वारे में अरदास की। उन्होंने भी सामुदायिक रसोई घर में बर्तन धोये। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले का VIDEO आया सामने, देखें कैसे बाल-बाल बचे