A
Hindi News महाराष्ट्र बुधवार को महाराष्ट्र तट से टकराएगा ‘निसर्ग’, 2 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं

बुधवार को महाराष्ट्र तट से टकराएगा ‘निसर्ग’, 2 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से कच्चे मकानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है और टिन शेड को भी नुकसान पहुंच सकता है

<p>Cyclone Nisarga likely to hit coast on June 3rd...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV AND IMD Cyclone Nisarga likely to hit coast on June 3rd Bhavnagar Surat Baruch Valsad Navsari Mumbai Raigad Thane Palghar Ratnagiri Sindhudurg likely to hit

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और गुजरात के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को महाराष्ट्र के तट पर टकरा सकता है। बुधवार को यह तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान की वजह से समुद्र में 2 मीटर तक ऊंची लहरें भी उठ सकती है और तटीय क्षेत्रों में आंधी चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार रात को ही यह तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में बदल सकता है। बुधवार को इसके महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है और उस समय भी इसके गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में बुधवार को अलीबाग से लगे तट पर यह तूफान टकराएगा और उस समय 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से कच्चे मकानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है और टिन शेड को भी नुकसान पहुंच सकता है। पेड़ उखड़ सकते है और केले तथा पपीते की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में कई क्षेत्रों में आंधी चल सकती है। विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए आंधी की चेतावनी जारी की हुई है। गुजरात के भावनगर में 75 किलोमीटर प्रतिघंटा, सूरत और भरुच में 90 किलोमीटर प्रति घंटा, वलसाड और नवसारी में 110 किलोमीटर प्रतिघंटा, मुंबई, रायगढ़, ठाणे, पालघर में 115 किलोमीटर प्रतिघंटा और रत्नागिरी तथा सिंधुदुर्ग में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती हैं।